corona lockdown in shenzhen city of china : चीन के शेनझेन शहर में कोरोना से हाहाकार, लॉकडाउन से 1.7 करोड़ लोग घरों में कैद

Aman
0
corona lockdown  in shenzhen city of china

image credit respected all owner




चीन में एक बार फिर कोरोना की मार लौट आई है। हालत ये हो गई है कि प्रशासन ने कई शहरों में लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगानी शुरू कर दी है। शेनझेन शहर में कोरोना लॉकडाउन लागू किया गया है। जिसके बाद शहर में रह रहे 1.7 करोड़ लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं। इससे पहले चीन के स्थानीय प्रशासन ने पहली बार कोरोना रैपिड टेस्ट शुरू किए हैं।  

चीन में कोरोना वायरस एक बार फिर से कहर मचा रहा है। यहां शनिवार को 3,300 से अधिक कोविड-19 संक्रमण मिले, जो कि बीते दो साल में सर्वाधिक दैनिक केस हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने जानकारी दी है कि 1,807 स्थानीय संक्रमणों और 1,315 सएसिम्प्टोमैटिक लोकर केस की पुष्टि हुई। जिलिन के उत्तरपूर्वी प्रांत में 2,100 से अधिक मामले दर्ज हुए। इस दौरान बाहर से आने वाले 200 कोविड मरीजों की पुष्टि हुई। इसी क्रम में अब चीन के शेनझेन शहर में लॉकडाउन लगा दिया है। जिसके बाद 1.7 करोड़ लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं।

बीजिंग में भी पाबंदियां लागू


शंघाई में स्कूल-पार्क बंद कर दिए हैं, तो बीजिंग में आवासीय इलाकों में प्रवेश करने पर रोक लगा दी गई है। नए मामले मिलने के बाद बीजिंग में प्रशासन ने लोगों से कहा कि वह अपने घरों से बाहर नहीं निकलें। हांगकांग के नेता कैरी लाम ने चेताया कि हो सकता है कि इलाके में कोविड संक्रमण की लहर अभी चरम पर ना पहुंची हो। उन्होंने कहा कि इस वक्त यह कहना आसान नहीं होगा कि हम संक्रमण की चरम अवस्था को पार कर चुके हैं, हमें बहुत सतर्कता बरतनी चाहिए।

#China #Coronavirus #ChinaNews #CoronaCases

मुसलमानों ने नहीं दिया वोट, अब तेजी से चलेगा बुलडोजर’ : योगी सरकार के पूर्व मंत्री का विवादास्पद बयान

Barabanki News :बाराबंकी में रिश्तों का कत्ल, पिता ने पुत्र तो भाई ने बहन को मार डाला; वजह जानकर हैरान हो जाएंगे

Rupa Dutta Arrested: पॉप्युलर ऐक्ट्रेस रूपा दत्ता पॉकेटमारी के आरोप में गिरफ्तार, तलाशी में बैग से मिली मोटी रकम और कई पर्स

The Kashmir Files ने कमाई के मामले में बना डाला ऐसा रिकॉर्ड,Box Office पर लगाई आग

एक दिन में सऊदी अरब ने 81 लोगों को दी सज़ा-ए-मौत

10 साल की उम्र में Saisha Shinde से परिवार के शख्स ने की थी गंदी हरकत, कंगना के शो में बयां किया दर्द

ब्रालेस होकर ओपन शर्ट लुक में Urfi Javed ने लगाई आग, फैंस की सांसे हुई तेज़

Lic Saral Pension Yojana: अब 60 नहीं, 40 की उम्र में भी मिल सकेगा पेंशन, LIC लेकर आया है जबरदस्त प्लान



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top