Aminabaad Bazar : इस मर्तबा खूब दिखी बाज़ारों मेँ रौनक़,खिल उठे व्यपारियों के चेहरे

Aman
0


संवाददाता सुरूर हसन, राज

राजधानी लखनऊ। 3, मई को संभावित ईद के चलते बाजारों में खरीदारी हेतु भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

खरीदारी के चलते दुकानदारों के चेहरे खिले खिले नजर आए। शुक्रवार को अलविदा जुमे की नमाज के बाद से हीं मुस्लिम समाज की महिलाओं एवं पुरुषों ने खुल कर की खरीदारी,बाज़ारों मेँ दिखी रौनक, ईद की खरीदारी में पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं एवं बच्चों में खासा उत्साह देखा गया। ईदुल फ़ित्र को यादगार बनाने के लिए मुस्लिम महिलाएं व युवतियां नहीं छोड़ रहीं कोई कोर कसर, पिछले दो वर्षों से महरूम कोरोना के भेंट चढ़े सभी तेव्हार के देखते इस मर्तबा खुल कर बाज़ारों मेँ चहल पहल नज़र आई सरकार द्वारा व्यपारियों को दे गई खुली छूट, रात रात भर खुली रही मार्केट बहाल दिखे व्यपारियों के चेरे पिछले दो वर्षो से झेल रहे थे काफी नुकसान लौटी व्यपारियों के चेहरे पर रौनक, पुरुषों ने रेडीमेड की दुकान पर शर्ट पैंट जींस के साथ फैंसी कुर्ता पाजामा खरीदा तो वहीं महिलाओं और युवतियों को पार्टी वियर सूट गरारा, शरारा , पिलाजा, ट्राउजर, इंडो वेस्टर्न ड्रेस, के साथ मैचिंग ज्वेलरी की भी जाम कर की खरीदारी। रेडीमेड, सौंदर्य प्रसाधन, ज्वेलरी, जूता चप्पल सहित तमाम दुकानों पर खासी भीड़ नजर आई। बाजारों में खरीदारी के चलते दुकानदार बेहद उत्साहित दिखे। खरीदारी कर रहे ग्राहकों ने बताया कि महंगाई तो जरूर है लेकिन ईद खुशियों का त्यौहार है। दोपहर बाद से देर शाम तक बाजार पूरी तरह गुलजार रहे। कपड़ा व्यापारी नखास न्यू कलकत्ता क्लोथ हाउस फरीद अहमद, नख़ास के ही एक और रेडीमेड व्यपारी मोहम्मद वसीम, ने बताया कि इस बार ईद पर दुकानदारी काफी अच्छी रही है। महिलाएं और युवतियां गरारा शरारा ट्राउजर जॉर्जेट आदि को काफी पसंद कर रही हैं। गरारा शरारा ट्राउजर की इस बार काफी डिमांड रही है।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top