Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन के खिलाफ उतारा सबसे खौफनाक हथियार, चंद सेकंड में तबाह किया हथियारों का गोदाम

Aman
0
Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन के खिलाफ उतारा सबसे खौफनाक हथियार, चंद सेकंड में तबाह किया हथियारों का गोदाम

image credit respected all owner



Russia Ukraine War: यूक्रेन के खिलाफ स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशन चला रहा रूस अब तक राजधानी कीव पर कब्जा नहीं कर पाया है. इससे भड़के रूस ने उसके खिलाफ अपने सबसे खतरनाक हथियार से हमला करना शुरू कर दिया है.

  • दुनिया की सबसे खतरनाक हाइपरसोनिक मिसाइल
  • यूक्रेन का अंडरग्राउंड हथियार गोदाम हुआ तबाह
  • आवाज से भी 10 गुणा ज्यादा तेज स्पीड

Russia Ukraine War: यूक्रेन के खिलाफ स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशन चला रहा रूस अब तक राजधानी कीव पर कब्जा नहीं कर पाया है. उसने अब रूस को झुकाने के लिए अपने भंडार से बेहद खतरनाक हथियारों को बाहर निकालना शुरू कर दिया है. 

दुनिया की सबसे खतरनाक हाइपरसोनिक मिसाइल

'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक रूस (Russia) के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि उसने पिछले 24 दिनों से जारी युद्ध में पहली बार हाइपरसोनिक मिसाइलों का इस्तेमाल किया है. इस हाइपरसोनिक मिसाइल का नाम  'किंजल' या डैगर (Kinzhal Missile) है. मॉस्को का दावा है कि उसकी 'किंजल' मिसाइल दुनिया में अजेय है. अगर वह एक बार लॉन्च हो जाए तो दुनिया का कोई भी एयर डिफेंस उसे नहीं रोक सकता

ये भी पढ़ें : भूतिया रेस्टोरेंट...यहां हर टेबल पर लोगों के साथ बैठे नज़र आते हैं भूत !

यूक्रेन का अंडरग्राउंड हथियार गोदाम हुआ तबा

रिपोर्ट के अनुसार रूस (Russia) का कहना है कि उसने शुक्रवार को vano-Frankivsk इलाके में बने यूक्रेन (Ukraine) के अंडरग्राउंड हथियारों के गोदाम पर किंजल मिसाइल (Kinzhal Missile) से हमला कर तबाह कर दिया. रूसी रक्षा मंत्रालय के मुताबिक यूक्रेन का यह हथियार गोदाम Ivano-Frankivsk इलाके के Deliatyn गांव में बना था. यूक्रेन ने इस गोदाम में भारी मात्रा में गोला-बारूद छिपाकर रखा था. रशियन इंटेलिजेंस ने इस गुप्त गोदाम का पता लगाया और फिर किंजल मिसाइल से हमला कर उसे तबाह कर दिया

Moviespapa: Movies papa, Moviespapa com, Moveispapa green, Moviespapa fit, 2022,

आवाज से भी 10 गुणा ज्यादा तेज स्पीड

सूत्रों के मुताबिक करीब एक महीने से जारी युद्ध में रूस (Russia) ने पहली बार अपने इस खतरनाक हथियार को यूक्रेन (Ukraine) के खिलाफ इस्तेमाल किया है. हालांकि यूक्रेन पर हमला करने से पहले रूस सीरिया में आईएसआईएस आतंकियों के खिलाफ इसका इस्तेमाल कर ट्रायल कर चुका था. किंजल मिसाइल (Kinzhal Missile) इतनी खतरनाक है कि यह आवाज की गति से करीब 10 गुणा ज्यादा तेजी से उड़ती है और दुनिया में मौजूद किसी भी एयर डिफेंस सिस्टम के जरिए इसे नीचे नहीं गिराया जा सकता. रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने इस मिसाइल को रूस के लिए एक आदर्श हथियार कहा था. 

Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन के खिलाफ उतारा सबसे खौफनाक हथियार, चंद सेकंड में तबाह किया हथियारों का गोदाम

Rajasthan Jan Soochna Portal 2022 | jansoochna.rajasthan.gov.in | राजस्थान जन सूचना पोर्टल 2022 | योजनाओं की सूची

1250 मील तक कर सकती है मार

किंजल एक परमाणु शक्ति संपन्न मिसाइल है. हालांकि यूक्रेन (Ukraine) के गोदाम पर जिस मिसाइल ने हमला किया था, उस पर परमाणु बम नहीं था. रूस (Russia) का कहना है कि यह मिसाइल 1250 मील तक मार कर सकती है और अमेरिका समेत पश्चिमी देशों के पास इस मिसाइल का कोई तोड़ नहीं है. रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने पिछले महीने पश्चिमी देशों को स्पष्ट तौर पर चेतावनी दी थी कि अगर उन्होंने यूक्रेन मामले में टांग अड़ाई तो उनके पास जवाब देने के लिए किंजल जैसी हाइपरसोनिक मिसाइलों (Kinzhal Missile) का जखीरा मौजूद है. 

The Kashmir Files: एक बार फिर बॉलीवुड पर फिर फूटा कंगना रनौत का गुस्सा, बोलीं- `इंडस्ट्री में छाए सन्नाटे को...

आईटी पर फूट रहा रूस का गुस्सा

बताते चलें कि यूक्रेन (Ukraine) को नाटो में शामिल होने से रोकने के लिए रूस (Russia) ने उसके खिलाफ स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशन चला रखा है. इस ऑपरेशन को 24 दिन हो चुके हैं लेकिन रूस अब तक यूक्रेन की राजधानी कीव को अपने कब्जे में नहीं ले पाया है और न ही उसके हथियारों के जखीरे को खत्म कर पाया है. इससे परेशान होकर रूस ने अब यूक्रेन के के खिलाफ अपने खतरनाक हथियारों का इस्तेमाल शुरू कर दिया है. 


ये भी पढ़ें- China Ukraine Quad News :यूक्रेन का हाल देख क्या भारत को धमका रहा चीन? अचानक क्यों बढ़ा ड्रैगन का हौसला


खारकीव पर किया था वैक्यूम बम का इस्तेमाल

यूक्रेन पर किंजल मिसाइल (Kinzhal Missile) दागने से पहले रूस ने उसके खिलाफ वैक्यूब बम (Vacuum Bomb) का इस्तेमाल किया था. उसने यह बम यूक्रेन के दूसरे बड़े शहर खारकीव में गिराया था. यह बम इलाके में ऑक्सीजन खत्म करके लोगों के फेफड़े फेल कर देता है, जिससे दुश्मन की तड़प-तड़प कर मौत हो जाती है. इसके बाद उसने पोलैंड सीमा से सटे यूक्रेन के Lviv शहर में एयरफील्ड पर शुक्रवार को 4 क्रूज मिसाइलें दागी. ये मिसाइलें वारहेड को मिलाकर करीब 1,600 किलोग्राम वजनी थी और उन्हें 400 मील से अधिक दूरी से दागा जा सकता है. 


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top