दो चीज़ें हर क़ौम पर फर्ज़ एक रोज़ा दुसरे क़ुर्बानी, ईसाइयों के रोज़े गुड़ फ्राइडे को हुए पूरे

Aman
1

 


संवाददाता मोहम्मद सैफ साबरी

लखनऊ। दुनिया में दो इबादत ऐसी हैं। जो हर क़ौम पर फर्ज़ की गईं हैं। एक रोज़ा दुसरे क़ुर्बानी जिस तरह मुसलमान रोज़े रखते हैं। उसी तरह ईसाई और हिन्दू भी रोज़े रखते हैं। बस तरीक़ा थोड़ा अलग है। मुसलमानों मेँ 30 रोज़े होते हैं। तो ईसाइयों में 40 रोज़े वहीँ हिन्दुओं में साल में दो मर्तबा नव रात्र होते एक चैत दुसरे कुआँर वैसे होते पांच नवरात्र होते हैं। जिसमें 3, संतों के लिए होते हैं। और दो आम जनता के लिए चैत और कुआँर होते हैं। इसमें कई तरह से लोग नवरात्र रहते है एक निर्जला दोसरे फलाहार पर्व अष्टमी कुछ लोग पहले दिन रख लेते हैं। और आख़री दिन रख लेते हैं। अपनी सुविधा और स्वास्थ देखते हुए रखते हैं। नवरात्र 10 अप्रैल तो ईसाइयों के रोज़े 15 अप्रैल को गुड फ्राइडे के दिन पूरे हो गए एवं मुस्लिमों के रोज़े 2, मई को पूरे होंगे! जिस तरह मुस्लिम सहर को उठ कर सहरी करते और मगरिब के समय रोज़ा आफतार कर यानी रोज़ा खोलते है। ऐसे ही ईसाइयों में भी रात 12 बजे से दुसरे दिन 6, बजे खान पान शुरू करते मतलब 18, घंटे रोज़ा रहते हैं। इस दौरान ना ही वो पानी पीते है और ना ही कुछ खाते हैं। इस तरह ईसाइयों में 40 दिन के (रोज़े) उपवास रखे जाते हैं। इस साल ऐसा हुआ कि लाइण्डेज़, रोज़े और नवरात्र एक साथ पड़ने से एक खुशनुमा माहौल बन गया और सब लोग अपनी अपनी इबादत मेँ व्यस्त रहे। ईसाई समुदाय के 40 दिवसीय लइण्डेज़ यानी रोज़े की शुरुआत दो मार्च से हुई थी। जो गुड़ फ्राइडे को 3 बजे रोज़ा खोलने के बाद पूरी हो गई इस 40, दिन रोज़ों के साथ साथ जो इबादत प्रार्थना का तरीक़ा है। वो व्यक्तिगत इंडिजुअल है। लोग अपने अपने घरों में दिन में चार और पांच मर्तबा कलाम यानी बाइबिल पढ़ते हैं। जिसमे बहुत से लोग पुराना वर्ज़न और बहुत सारे लोग न्यू वर्ज़न पढ़ते है! रोज़े तो 15 अप्रैल यानी गुड फ्राइडे पूरे हुए। मगर sunday यानी रविवार को बड़ी प्रार्थना होंगी उसी दिन यानी तीसरे दिन इशू मसीह मौत के मुहं से वापस आये थे।

More stories

Tags

Post a Comment

1 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top