![]() | |
|
Johnny Depp Amber Heard Defamation Case: हॉलिवुड स्टार जॉनी डेप (Johnny Depp) और एंबर हर्ड (Amber Heard) के बीच चल रहे कोर्ट केस की सुनवाई में रोजाना अजीब और दिलचस्प खुलासे हो रहे हैं। अब जॉनी पर आरोप लगा है कि उन्होंने घर के भीतर पेशाब कर दिया था। इससे पहले एंबर हर्ड ने यह माना था कि उन्होंने बेड पर पॉटी कर दी थी।
हॉलिवुड स्टार जॉनी डेप (Johnny Depp) और एंबर हर्ड (Amber Heard) के बीच की कानूनी लड़ाई (Johnny Depp Amber Heard Case) में अजीब तरह के खुलासे हो रहे हैं। जॉनी ने अपनी एक्स-वाइफ एंबर पर मानहानि का मुकदमा दर्ज किया है जिसकी सुनवाई वर्जीनिया के कोर्ट में हो रही हैं। इस सुनवाई के दौरान कई दिलचस्प और अजीब खुलासे हो रहे हैं जिनसे पता चलता है कि जॉनी और एंबर का रिश्ता कितने बुरे दौर से गुजर रहा था। सुनवाई के दौरान ऐसी ही एक अजीब बात सामने आई है जिसे सुन कोर्ट में सभी लोग हंस पड़े।
जॉनी ने घर में किया था पेशाब?
केस की सुनवाई के दौरान जॉनी पर ऐसा आरोप लगा है कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के घर के भीतर पेशाब कर दिया था। घटना 2015 की बताई जा रही है जब वह अपनी फिल्म 'पाइरेट्स ऑफ द कैरिबियन: डेड मेन टेल्स नो टेल्स' की शूटिंग चल रही थी। सुनवाई के दौरान डेप के बॉडीगार्ड रहे मैल्कम कॉनोली के बयान दर्ज किए गए। हालांकि मैल्कम ने कोर्ट में यह कहा कि उन्होंने आवाज तो सुनी थी लेकिन जॉनी को पेशाब करते हुए नहीं देखा।
क्या जॉनी का प्राइवेट पार्ट देखा?
Courtroom Moment: The courtroom laughed at the response of #JohnnyDepp's bodyguard when asked about Depp allegedly urinating in his foyer at his Australia home and his penis. @LawCrimeNetwork pic.twitter.com/QXTIFX4s3f
— Law&Crime Network (@LawCrimeNetwork) April 28, 2022
एंबर ने बेड पर कर दी थी पॉटी
इससे पहले, रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले हफ्ते इस केस की सुनवाई के दौरान जॉनी की सिक्यॉरिटी टीम के एक मेंबर ने कोर्ट में माना कि साल 2016 में एंबर हर्ड ने जॉनी से बुरी तरह लड़ाई के बाद उनके शेयर्ड बेड पर पॉटी कर दी थी। जॉनी और एंबर की बुरी तरह लड़ाई हुई थी जिसके बाद जॉनी अपने दूसरे घर में चले गए थे। इसके बाद एंबर ने जॉनी के सामानों को फेंकना शुरू कर दिया और अगले दिन सुबह हाउसकीपर को बेड पर जॉनी की तरफ पॉटी दिखी थी जो एंबर ने गुस्से में कर दी थी। हालांकि एंबर ने इस हरकत का आरोप जॉनी के पालतू कुत्तों पर डालने की कोशिश भी की थी लेकिन बाद में उन्होंने माना कि यह गंदी हरकत उन्होंने ही की थी।